Uphaar Charitable Trust की तरफ से एक छोटी सी अपील
कभी इनकी भी पीड़ा समझने की कोशिश करियेगा। जब ये रात को रोते है तो हो सकता है इन्हें सारे दिन में रोटी का एक निवाला भी न मिला हो और ये भूख से बेहाल हों।
अपने घर का बचा-खुचा जूठा खाना कूडे के ढेर पे फेंकने के बजाय अपने गेट के बाहर कहीं रख दें। क्योंकि इन यतीमों का आपके सिवा कोई नहीं है।