6 मार्च 2022 को गांव घिटोरनी मे Uphaar Charitable Trust द्वारा mr.& miss North India championship का आयोजन किया गया!
प्रतियोगिता में आए सभी खिलाड़ियों ने बॉडीबिल्डिंग ओर पावर लिफ्टिंग मे बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया!
जीतने वाले विजेता खिलाड़ियों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय को ट्रॉफी ,मेडल और सर्टिफिकेट द्वारा सम्मानित किया गया।
इस प्रतियोगिता का आयोजन कराने का मुख्य उद्देश्य यह है।
कि हमारे युवा साथी किसी भी प्रकार के नशे का सेवन ना कर सके।
नशा हटाओ युवा बचाओ ।
प्रतियोगिता में आए सभी मुख्य अतिथियों का
तहे दिल से धन्यवाद!